Fri. Nov 15th, 2024

पंत और कार्तिक के रोल पर बोले रोहित शर्मा, बताया- किसे मिलेगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों का नाम है लेकिन इन दोनों में से प्लेइंग इलेवन में कौन होंगे इसको लेकर कोई स्पष्ठ नीति नजर नहीं आ रही है। एशिया कप में जहां टीम ने रिषभ पंत को मौका दिया था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में दिनेश कार्तिक को तरजीह दी गई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की T20I सीरीज में भी दोनों का नाम है लेकिन मौका किसे मिलेगा इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ संकेत दिए हैं।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने बताया कि “टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहती है। एशिया कप में दोनों हमारी लिस्ट में थे लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश को और मौके मिलने चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने केवल 3 गेंदें खेली है और यह पर्याप्त नहीं है। कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 7 गेंदें खेली और पंत को एक मैच में मौका मिला था जहां वह उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।”

पंत को भी और मैचों में मौके मिलने चाहिए लेकिन हम देखेंगे कि कैसे सीरीज आगे बढ़ती है? 28 सितंबर से शुरू हो रहे 3 मैचों की T20I सीरीज से पहले कप्तान रोहित ने कहा कि “प्लेइंग इलेवन में दोनों का खेलना स्थिति पर निर्भर करेगा। मुझे नहीं पता कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हम क्या करेंगे? हम बस केवल उनकी गेंदबाजी लाइन-अप देखेंगे और उसके आधार पर निर्णय लेंगे कि कौन उस लाइन-अप के लिए सही होगा।
हम अपनी बल्लेबाजी को फ्लेक्सिबल बनाना चाहते हैं। इसलिए यदि लेफ्ट हैंड बल्लेबाज की डिमांड होगी तो हम लेफ्ट हैडर लाएंगे और राइट हैंडर की डिमांड होगी तो राइट हैंडर लाएंगे। लेकिन हम चाहेंगे कि दोनों को सावधानी से उपयोग किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *