एमबीपीजी हल्द्वानी ने जीता अंतर महाविद्यालयी वॉलीबाल का खिताब
अंतर महाविद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब एमबीपीजी कॉलेज की बालिका टीम ने अपने नाम किया है। मंगलवार को खेले फाइनल में एमबीपीजी ने रुद्रपुर कॉलेज को एकतरफा मुकाबले में 25-16, 25-17 से पराजित किया।
वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को सबसे पहले दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें काशीपुर डिग्री कॉलेज को सीधे सेटों में 2-0 से हराकर एमबीपीजी ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले की शुरुआत मेजबान महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शशि पुरोहित और कुमाऊं विवि के खेल अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल के बाद कुमाऊं विवि प्रशासन और महिला कॉलेज स्टाफ के बीच मैत्री मुकाबला भी खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भी महिला कॉलेज की टीम से हाथ आजमाए। मैच को कुमाऊं विवि की टीम ने 25-24 और 25-20 से अपने नाम किया। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे कॉलेज के विकास में सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर रहेंगे। अंत में विजेता-उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और ट्रैक सूट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। यहां वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एके श्रीवास्तव, खेल प्रभारी डॉ. गीता पंत, डॉ. ललिता जोशी, डॉ. फकीर सिंह नेगी, डॉ. रितुराज पंत आदि ने किया