राहुल सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीता
बनबसा : ग्राम पचपकरीया बनबसा के ताइक्वांडो खिलाड़ी राहुल सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है l राहुल सिंह ने यह सिल्वर पदक नेपाल में 22 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित तृतीय माउंट एवरेस्ट आमंत्रण अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप इसमें श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान, युगांडा, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया थाl राहुल सिंह ने 68 किलो भार जूनियर वर्ग में नेपाल की खिलाड़ी को हराकर सिल्वर पदक जीता l राहुल सिंह ने बताया कि उन्होंने ताइक्वांडो की ट्रेनिंग काशीपुर मैं कोच नीरज कुमार की देखरेख में ली थी l राहुल सिंह की कामयाबी पर उनके पिता किशन सिंह, माता कलावती देवी,चैयरमैन रेनु अग्रवाल ग्राम प्रधान महेश मुरारी, भावना नेगी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष परमजीत सिंह,अभिषेक गोयल, भरत सिंह भंडारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पाठक,देवेंद्र.सिंह ठाकुर,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विमला सजवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुर सिंह पाटनी,सभासद मोनु ठाकुर, पंकज भट्ट, संजय ठाकुर, आदि ने खुशी जताई।