Fri. Nov 15th, 2024

लियोनल मेसी का क्रेज, 30 मिनट में तीन बार मैदान पर पहुंचे फैंस, अर्जेंटीना की लगातार 35वीं जीत

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर में से एक अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी इंटरनेशनल करियर में 100वीं जीत हासिल कर ली है। उनकी टीम ने मंगलवार (27 सितंबर) को जमैका के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की। अर्जेंटीना की यह लगातार 35वीं जीत है। वह लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में अब इटली (37) के करीब पहुंच गया है। अर्जेंटीना कतर में नवंबर में शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगा।

मेसी ने इस मैच में दो गोल दागे। 164 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके अब 90 गोल हो गए हैं। वह सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर्स की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने मलेशिया को मुख्तार दहारी (89) को पीछे छोड़ा। मेसी से आगे अब सिर्फ ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली डेई (109) और पुर्तगाल के मौजूदा कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) हैं।
मेसी के शानदार फॉर्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अर्जेंटीना के लिए पिछले तीन मैचों में नौ गोल दागे हैं। वह वर्ल्ड कप के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। वह मैच में 56वें मिनट में उतरे। उन्होंने स्टार स्ट्राइकर लोटारो मार्टिनेज की जगह ली। तब उनकी टीम 1-0 से आगे थी। मेसी ने मैच समाप्त होने से चार मिनट (86वें मिनट) पहले टीम के लिए दूसरा गोल किया। इसके बाद 90वें मिनट में उन्होंने दूसरा गोल कर टीम को 3-0 से जीत दिला दी।

जमैका के खिलाफ मैच में कुछ रोमांचक पल भी देखने को मिले। मेसी का क्रेज इतना था कि 30 मिनट के अंदर तीन बार मुकाबले को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। एक समर्थक उनसे मिलने पहुंचा, लेकिन कुछ मेसी से दूर पहले ही मैदान पर गिर पड़ा। उसे सुरक्षाकर्मी उठाकर ले जाना चाह रहे थे। इसी बीच, मेसी वहां पहुंचे और उससे हाथ मिलाय। मेसी ने जब 86वें मिनट में पहला गोल किया तो दूसरा समर्थक वहां पहुंच गया। उन्होंने उसके पीठ पर ऑटोग्राफ दिया।

इसके बाद मैच के अंत में भी एक फैन उनसे मिलने के लिए मैदान पर पहुंच गया। मेसी का क्रेज इतना था कि जमैका टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य उनके साथ सेल्फी खिंचवाते और उनसे ऑटोग्राफ लेते दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *