क्रोएशिया-नीदरलैंड नेशंस लीग के सेमीफाइनल में, फ्रांस की टीम डेनमार्क से 0-2 से हारी
क्रोएशिया और नीदरलैंड ने रविवार को अपने आखिरी नेशंस लीग मैच जीतकर अगले साल होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। क्रोएशिया की टीम ऑस्ट्रिया को 3-1 से हराकर ग्रुप ए-1 में शीर्ष पर रही। नीदरलैंड ने बेल्जियम को 1-0 से हराया और 16 अंक लेकर ग्रुप ए-4 में शीर्ष पर रही। वहीं नेशंस लीग और मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस की टीम डेनमार्क से 0-2 से हार गई। हालांकि ऑस्ट्रिया के हारने की वजह से फ्रांस की टीम रेलीगेशन से बच गई, जबकि ऑस्ट्रिया की टीम सेकंड टायर में पहुंच गई।
अब विश्वकप में डेनमार्क से भिड़ेगी फ्रांस
20 नवंबर से कतर में शुरू होने वाले विश्वकप में हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए यह आखिरी मैच था। विश्वकप में नीदरलैंड की टीम इक्वाडोर और सेनेगल के ग्रुप में है। फ्रांस और डेनमार्क की टीमें कतर में फिर से भिड़ेंगी, जिसमें ट्यूनीशिया और आस्ट्रेलिया भी उनके ग्रुप में हैं।
क्रोएशिया के 37 वर्षीय मिडफील्डर लुका मोड्रिक के लिए विश्वकप आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो सकता है। वह अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने छठवें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। तीन मिनट बाद ही ऑस्ट्रिया के मिडफील्डर क्रिस्टोफ बौमगार्टनर के हेडर से हुए गोल से बराबरी की। इसके बाद क्रोएशिया के लिए फारवर्ड मार्को लिवाजा (69 वें मिनट) और सेंट्रल डिफेंडर देजान लॉवरेन (72 वें मिनट) ने गोल दागे और टीम को जीत दिला दी। विश्वकप में क्रोएशिया की टीम बेल्जियम, कनाडा और मोरक्को के ग्रुप में है।
दूसरे हाफ में म्बापे के प्रयास रहे नाकाम
ग्रुप में डेनमार्क की टीम क्रोएशिया से एक अंक कम 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही, जिसने अपने घर में फ्रांस को 2-0 से हराया। डेनमार्क की जीत में स्ट्राइकर कास्पर डोलबर्ग ने 33वें मिनट में और इसके तत्काल ही 39वें मिनट में मिडफील्डर एंड्रियास स्कोव ओसलेन गोल कर फ्रांस पर 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में फ्रांस के लिए स्टार स्ट्राइकर कलियान म्बापे ने गोल करने के प्रयास किए लेकिन गेंद को गोल पोस्ट में नहीं पहुंचा सके। फ्रांस की टीम ग्रुप में सिर्फ एक मैच जीत सकी और पांच अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। छह मैचों में फ्रांस ने पांच गोल किए, जबकि उसने सात गोल खाए।
वर्जिल ने किया नीदरलैंड के लिए गोल
बेल्जियम की टीम को तीन गोल से जीत की जरूरत थी लेकिन नीदरलैंड से 0-1 से हार गई। नीदरलैंड की जीत में 73वें मिनट में लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक ने 73वें मिनट में एकमात्र गोल किया। ग्रुप ए-4 के एक अन्य मैच में रॉबर्ट लेवंडोवस्की की टीम पोलैंड ने वेल्स को 1-0 से हराया। पोलैंड के लिए कैरोल स्विडर्स्की ने 57वें मिनट में गोल किया। 64 वर्षों में पहली बार वेल्स की टीम इस बार विश्वकप में खेलेगी। उसका पहला मैच 21 नवंबर को अमेरिका से होगा। नेशंस लीग में ग्रुप की विजेता टीम अंतिम चार में प्रवेश करती है।
सेमीफाइनल के लिए हंगरी और पुर्तगाल को सिर्फ ड्रॉ की जरूरत
अगले साल होने वाले नेशंस लीग सेमीफाइनल के लिए अन्य दो टीमें और क्वालिफाई करेंगी। ग्रुप ए-3 में हंगरी और इटली के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम अंतिम चार में जगह बनाएगी। हालांकि हंगरी को शीर्ष पर रहने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है। वहीं ग्रुप ए-2 में मंगलवार को स्पेन और पुर्तगाल के बीच अंतिम लीग मैच होगा। पुर्तगाल की टीम अभी 10 अंक लेकर शीर्ष पर है। स्पेन को अंतिम चार के लिए हरहाल में जीतना होगा, जबकि पुर्तगाल का काम ड्रॉ खेलने से ही चल जाएगा।