छात्र-छात्राओं ने लोगों को किया जागरूक
कैंट इंटर कॉलेज चकराता के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश देते हुए छावनी बाजार में रैली निकाल शहीद चौक पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक के जरिये छात्र-छात्राओं ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
दोपहर कैंट इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्या सुधा बड़थ्वाल ने हरी झंडी दिखा रैली को रवाना किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने चकराता की ब्यूटी हम सब की है ड्यूटी, हम सब ने यह ठाना है चकराता स्वच्छ बनाना है। प्लास्टिक को हटाना है जंगलों को बचाना है, ग्रीन सिटी क्लीन सिटी, एक काम रोज करें कूड़ेदान का प्रयोग करें आदि नारों के साथ रैली निकाली। रैली तहसील से केसरी मार्किट होते हुए शहीद चौक पर सम्पन्न हुई। छात्र-छात्राओं ने शहीद चौक पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक को करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया। जिसमें छात्रों ने वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता का महत्व बताने का प्रयास किया। कहा सभी को कूड़ेदान का प्रयोग करना चाहिए और खुले में शौच नहीं जाना चाहिए। इसके साथ ही लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की बात भी कही। लोगों से अपील की कि वह बाजार आते समय अपना थैला अवश्य लाएं। जिससे पालीथिन का प्रयोग नहीं हो पाएगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुधा बड़थ्वाल, अनीता तोमर, वेद प्रकाश, शूरवीर चौहान, सुनील कुमार, प्रतिभा जोशी, कलम सिंह, राजेंद्र नौटियाल, विनोद बहुखंडी, बद्री प्रसाद आदि शामिल थे।