Sat. Nov 16th, 2024

तहसील मुख्यालय में अधिकारियों के नहीं मिलने पर बिफरे विधायक

क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह ने तहसील मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के दौरान भी तहसील में सक्षम अधिकारी के नहीं रहने पर उन्होंने फोन कर सख्त नाराजगी जताई।

मंगलवार दोपहर बाद चकराता विधायक तहसील मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने आरके तिलक राम जोशी से आपदा राहत के संबंध में जानकारी मांगी तो उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पास जानकारी होने की बात कही। इस पर विधायक बिफर पड़े। उन्होंने दूरभाष पर ही जिलाधिकारी देहरादून, एसडीएम चकराता, एडीएम देहरादून से बात कर प्रशासन के इस रवैय पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है और अधिकारी आराम फरमा रहे हैं। उन्होंने पेयजल निगम, जल संस्थान के अधिकारियों के भी बैठक में नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई। विधायक ने कहा कि वह मंगलवार सुबह सभी जिला स्तर के सभी अधिकारियों को लेकर चकराता आ रहे हैं। उनके साथ सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने तहसील प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों को क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट मंगलवार तक मुहैया कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *