रोहन ने शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर नाम किया रोशन
हरिद्वार के शूटर रोहन सूद ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आयोजित ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। आसनसोल में 18 से 24 सितंबर तक आयोजित इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप में रोहन सूद ने 10 मीटर राइफल वर्ग में 400 में से 380 प्वांइट अर्जित कर कांस्य पदक अपने नाम किया। रोहन सूद ने ऑल इंडिया में दसवीं रैकिंग हासिल की है।
मंगलवार को आसनसोल से हरिद्वार लौटने पर रोहन सूद का स्वागत किया गया। रोहन सूद के पिता विनित जोली ने बताया कि मई में देहरादून में आयोजित स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में रोहन सूद ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। अब नेशनल इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप में कांस्य प्राप्त कर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। वहीं रोहन सूद ने अपनी सफलता का श्रेय देवभूमि शूटिंग अकादमी के कोच योगेंद्र यादव को देते हुए कहा कि योगेन्द्र यादव की प्रेरणा और मार्गदर्शन में ही शूटिंग के क्षेत्र में हरिद्वार के बच्चे उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।
रोहन सूद की सफलता पर विधायक मदन कौशिक, सुरेश गुलाटी, महेश गौड़, अनिरुद्ध भाटी, वीरेन्द्र चड्ढा, विदित शर्मा, आकाश भाटी, दीपांशु विद्यार्थी, सूर्यकान्त शर्मा, रूपेश शर्मा, दिनेश शर्मा, नीरज शर्मा, विशाल गुप्ता, गगन यादव, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, अंकुर राजपूत, नागेन्द्र शर्मा, अरविन्द सिंह, नितिन गिरि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।