Mon. Apr 28th, 2025

ईरानी ट्रॉफी के लिए शेष भारत टीम का एलान, हनुमा विहारी बने कप्तान, मयंक अग्रवाल और उमरान भी चुने गए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को ईरानी कप के लिए शेष भारत टीम का एलान कर दिया। शेष भारत की टीम एक से पांच अक्तूबर को 2019-20 रणजी ट्रॉफी सीजन की चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी। यह टूर्नामेंट तीन साल बाद आयोजित होगा। कोरोनावायरस महामारी के कारण यह 2020 से नहीं खेला गया था। इस बार शेष भारत टीम की कमान हनुमा विहारी को सौंपी गई है।

शेष भारत टीम में भारतीय टीम से बाहर चल रहे ओपनर मयंक अग्रवाल को भी चुना गया है। उनके अलावा इस भारत को अंडर-19 चैंपियन बनाने वाले कप्तान यश ढुल को भी टीम में रखा गया है। यश रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हैं। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। उमरान भारत की ओर से टी20 खेल चुके हैं।

विहारी, मयंक और ढुल के अलावा टीम में बल्लेबाज के तौर पर प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन को चुना गया है। उनके अलावा सरफराज खान भी टीम में हैं। वह रणजी ट्रॉफी में तो शानदार फॉर्म में थे, लेकिन दलीप ट्रॉफी के दौरान उनका बल्ला नहीं चला। सरफराज ईरानी कप से फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र के लिए दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल को भी चुना गया है।

विकेटकीपिंग के लिए केएस भरत के साथ उपेंद्र यादव को टीम में रखा गया है। स्पिन विभाग में जयंत यादव, सौरभ कुमार और आ साई किशोर हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी विभाग में उमरान मलिक के साथ मुकेश कुमार, कुलदीप सेन और अर्जन नागवासवाला को जगह मिली है। यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

शेष भारत की टीम: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, यश ढुल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), जयंत यादव, सौरभ कुमार, आर साई किशोर, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्जन नागवासवाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *