गुरुकुल विवि में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू
गुरुकुल कांगड़ी विवि के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में अकादमिक नेतृत्व विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा प्रायोजित अटल योजना के अंतर्गत किया गया। यह कार्यक्रम दो सप्ताह का होगा। जिसमें प्रथम सप्ताह ऑनलाइन माध्यम से एवं द्वितीय सप्ताह ऑफलाइन माध्यम से कराया जाएगा
प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता प्रो. रजत अग्रवाल, आइआइटी रुड़की ने पेटेंट और पब्लिकेशन विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने मौलिक कार्य को पहले पेटेंट करना चाहिए एवं उसके बाद कार्य को प्रकाशित करना चाहिए। द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता प्रो. विनय शर्मा आइआइटी रुड़की ने अपने वक्तव्य में सामाजिक समस्याओं के लिए नेतृत्व विकसित करने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. पंकज मदान व सह संयोजक डॉ. सुयश भारद्वाज एवं समस्त आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. विकास अरोड़ा, प्रो. अलका शर्मा, प्रो. संजय मिश्रा, प्रो. गुणमाला सूरी, प्रो. संजीव मारवा आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ निर्मेश, डॉ. मौसमी गोयल, डॉ. रुद्रमन, दीपक पैनुली, श्रेया, तानिया, पल्लवी आदि ने विशेष योगदान दिया।