Wed. Apr 30th, 2025

अधिकारियों के लापरवाही रवैए पर विधायक ने जताई नाराजगी

अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आए विधायक प्रीतम सिंह ने तहसील मुख्यालय में अधिकारियों साथ बैठक कर उन्हें आपदा में हुए नुकसान का जायजा लेकर व्यवस्थाएं जल्द दुरस्थ करने के निर्देश दिए।

विधायक ने आपदा के बाद अधिकारियों की ओर से लापरवाही बरते जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि लापरवाह रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों को दो जोन में बांटकर प्राथमिकता के आधार आपदा प्रबंधन कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को बंद पड़े मार्गों को खोलने, पेयजल निगम को पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। बताया कि टाइगर फॉल से डुंगियारा और मगरौली से साहिया तक पूरी सिंचित भूमि बह गई है, जिसकी विस्तार से रिपोर्ट तैयार की जानी जरूरी है। रिपोर्ट तैयार करने के बाद नुकसान की भरपाई के लिए ठोस नीति बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा के आने के बावजूद अधिकारी आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बजाय देहरादून में ही जमे बैठे हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर आपदा प्रबंधन की गति तेज करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *