एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता को किया जागरूक
जैन बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को एनसीसी यूनिट की ओर से स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त समाज विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। गर्ल्स फाउंडेशन के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य रेखा अग्रवाल, एनसीसी अधिकारी रचना गुप्ता, सुषमा आदि मौजूद रहे।