ऑनलाइन स्पाट काउंसलिंग 29 तक
टीएचडीसी हाइड्रो पावर अभियांत्रिकी और प्रौद्यौगिकी संस्थान टिहरी में बीटेक पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए आनलाइन स्पाट काउंसलिंग जारी है। जो 29 सिंतबर तक निरंतर चलेगी। यह जानकारी देते हुऐ संस्थान की एडमिशन कार्डिनेटर डा. रमना ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध सीट मैट्रिक्स के अनुसार फार्म 29 सितंबर दोहपर एक बजे तक कालेज में जमा करवा सकते हैं। काउंसलिंग का परिणाम 29 सितंबर शाम 4 बजे संस्थान की वेबसाइट www.thdcihet.ac.in पर जारी कर दिया जायेगा।