Tue. Apr 29th, 2025

शामराह ब्रुक्स की विस्फोटक पारी से जमैका ने गयाना को हराया, फाइनल में बारबाडोस से भिड़ेगी

कैरेबियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मैच में शामराह ब्रुक्स की विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर जमैका तलावास ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 37 रनों से हराकर सीपीएल के फाइनल में जगह बना ली है जहां 1 अक्टूबर को टीम, बारबाडोस रॉयल्स से भिड़ेगी।

प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना में खेले गए दूसरे क्वालीफायर के दौरान टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका ने शामराह ब्रुक्स के 52 गेंदों पर 109 रनों की पारी और बाद में इमाद वसीम के 15 गेंदों पर 41 की तेज-तर्रार पारी ने 4 विकेट खोकर 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ब्रुक्स ने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए जबकि इमाद ने 4 चौके और 3 छक्के लगाकर जमैका को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना अमेजन की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 19 के स्कोर पर उसने पहला विकेट गंवा दिया। उसके बाद लगातार अंतराल में टीम के विकेट गिरते चले गए। गयाना की तरफ से कीमो पॉल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। पॉल ने 37 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। गयाना की टीम 8 विकेट खोकर 189 रन ही बना पाई और जमैका ने 37 रन से मैच जीतकर सीपीएल 2022 के फाइनल में जगह बना ली।

फाइनल में बारबाडोस से भिड़ेगी जमैका

एक अक्टूबर को सीपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला जमैका तलावास और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। बारबाडोस रॉयल्स ने पहले क्वालीफायर मैच में गयान अमेजन वॉरियर्स को 87 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि जमैका तलावास ने पहले एलिमिनेटर में सेंट लूसिया किंग्स को 33 रन से हराया और फिर क्वालीफायर 2 में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *