समापन कार्यक्रम:शिक्षक संघ प्रगतिशील के सम्मेलन का समापन हुआ
नागौर बीआर मिर्धा धर्मशाला में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला स्तरीय सम्मेलन के दूसरे दिन शिक्षकों ने शिक्षा संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा व मंथन किया। जिलाध्यक्ष इंद्रचंद सिरोहिया ने कहा कि शिक्षा सबसे पावन और सशक्त क्षेत्र है।
शिक्षकों की जिम्मेदारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया। सम्मेलन संयोजक रामदेव भालिया, महिला प्रदेश मंत्री इंदिरा विश्नोई, जिला मंत्री खेराज सांगवा व कर्मचारी नेता सुरेश जाखड़ ने विचार रखे। इस दौरान सुरेन्द्र फिड़ौदा, प्रहलाद जाजड़ा, कमल किशोर भाकल, मेहराम काला, ओमप्रकाश मौजूद रहे।