Sat. May 3rd, 2025

अल्ट्रासाउंड केंद्रों की मॉनीटरिंग एवं टीबी के मरीज खोजने में लापरवाही पर डीएम खफा, स्वास्थ्य विभाग को ये दी हिदायत…

देहरादून। जिले में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की मॉनीटरिंग सही नहीं होने एवं टीबी के मरीज खोजने में लापरवाही पर डीएम खफा है। उन्होंने टीबी नियंत्रण समिति एवं पीसीपीएनडीटी की बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को सुधार की हिदायत दी है।

ऋषिकेश में सरकारी रेडियोलॉजिस्ट द्वारा निजी सेंटर में अल्ट्रासाउंड करने के मामले में डीएम ने सख्ती अख्तियार की है। उन्होंने गुरुवार को पीसीपीएनडीटी की बैठक बुलाकर डायग्नोस्टिक सेंटरों पर डॉक्टरों के बैठने का समय एवं नियमों के मुताबिक व्यवस्था बनाने को सीएमओ को निर्देशित किया है। वहीं हर केंद्र में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य तौर पर लगे होने की बात कही। उन्होंने सीएमओ डा. मनोज उप्रेती से रिपोर्ट तलब की।

कहा कि कई केंद्रों में कैमरे नहीं होने की शिकायतें मिली है, जिससे कौन डॉक्टर कब आ रहा है और पंजीकरण में दिखाए डॉक्टर की जगह दूसरा काम कर रहा है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। इसीलिए कैमरे लगाए जाने जरूरी है। सीएमओ को सभी में कैमरे लगाने को नेाटिस भेजने, ऐसा नहीं होने पर प्रशासन स्तर पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं निरीक्षण कर संबंधित डॉक्टर की उपस्थिति जांचने को कहा। इस दौरान संयुक्त निदेशक विधि जीसी पंचोली, डीजीसी जीपी रतूड़ी, एसीएमओ डा. दिनेश चौहान, डा. एनएस खत्री, डा. सुबोध नौटियाल, डा. चित्रा जोशी, ममता बहुगुणा, बीसी नेगी, कमला जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *