Mon. May 12th, 2025

आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण की जानकारी दी

हल्दूचौड़ के आंगनबाड़ी केंद्र डूंगरपुर में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण मेले का आयोजन किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा नवजात शिशु तथा मां को दी जाने वाली महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका का भी शुभारंभ हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंपा गोस्वामी के संयोजक में आयोजित पोषण मेले में बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर मीना आर्य ने पोषण संबंधी जानकारी दी। नंदा गौरा कन्या धन योजना के संदर्भ में भी विस्तार से बताया, ग्राम प्रधान मीना भट्ट ने भी आंगनबाड़ी केंद्रों की महत्ता तथा पोषण योजना का उल्लेख किया। यहां तारा जोशी, हेमा दुर्गापाल, शशि भाकुनी, बीना पांडे, उषा भट्ट, मीना धारीवाल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *