धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण, जुर्माना वसूला
ऋषिकेश। कृषि उत्पादन मंडी समिति के उप महाप्रबंधक विजय प्रसाद थपलियाल ने ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में खुले धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान सड़क पर माल लगाने वाली फर्म पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला। साथ ही मंडी अभिलेख के बिना फल, सब्जी और लकड़ी आदि ले जा रहे वाहनों से मंडी शुल्क 2538 रुपये, विकास सेस 1210, शमन शुल्क 56500 रुपये वसूला। उप महाप्रबंधक ने बताया कि धान क्रय केंद्रो में एक अक्तूबर से 31 जनवरी तक धान की खरीद चलेगी। इसके बाबत धान क्रय केंद्रों में किसानों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर मंडी कर्मी हिमांशु रावत, अनुपम सक्सेना, अलकेश सैनी, चंद्रशेखर, प्रवेश कुमार शर्मा, पीआरडी जवान गजेंद्र सिंह, रतन रावत आदि मौजूद रहे।