मानक लेखन प्रतियोगिता भूमिका और जागृति ने मारी बाजी
भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से में राबाइं कॉलेज कोटाबाग में मानक लेखन प्रतियोगिता कराई गई। प्रधानाचार्य विनीता पाठक की अध्यक्षता में प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि नरेश जोशी, क्वालिटी हेड, सूर्या रोशनी लिमिटेड ने छात्राओं को मानकों की जानकारी व उनकी उपयोगिता के बारे में बताया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमिका सती व जागृति फुलार और द्वितीय स्थान हिमानी जई व स्वर्णा तिवारी तृतीय स्थान सरस्वती व अपर्णा और चतुर्थ स्थान दिशा गिन्ती व विशाखा मिश्रा ने प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनुराधा पांडे व क्लब मेंटर पूजा देवरानी, सावित्री पडियार व पूजा देवरानी रहे। यहां विद्यालय के संरक्षक विजय जोशी व अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।