फ्रांसीसी फुटबाल लीग में पीएसजी की जीत में मेसी ने दागा गोल, नीस को 2-1 से हराया
पेरिस, लियोन मेसी के पहले हाफ में किए गए गोल के बाद कायलियन एमबापे के आखिरी क्षणों में किए गए गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने नीस को 2-1 से हराकर फ्रांसीसी फुटबाल लीग में दो अंक की बढ़त हासिल की। एमबापे ने खेल के 83वें मिनट में विजयी गोल दागा। इससे फ्रांस का यह स्टार स्ट्राइकर फ्रांसीसी लीग में नेमार के साथ संयुक्त रुप से शीर्ष स्कोरर बन गया है। इससे पहले, मेसी ने फ्री किक पर 29वें मिनट में गोल करके पीएसजी को बढ़त दिलाई। मेसी का यह लीग में पांचवां गोल है। दूसरे हाफ की शुरुआत में नीस की ओर से गेटान लाबोर्डे ने 47वें मिनट में गोल कर टीम की बराबरी दिलाई। इसके बाद दोनों टीमों ने बढ़त हासिल करने की कोशिश और एमबापे ने नोर्डी मुकिएले के पास पर गोल कर पीएसजी को सफलता दिलाई। एमबापे का यह गोल अंत में निर्णायक साबित हुआ। इस जीत से पीएसजी के लीग-1 के नौ मैचों में 25 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पहले स्थान पर बरकरार है