समूहगान प्रतियोगिता में एसडी इंटर कालेज ने मारी बाजी
भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने स्कालर्स एकेडमी में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता कराई। इसमें एसडी इंटर कॉलेज की टीम ने बाजी मारी।
कार्यक्रम अध्यक्ष एवं शाखा के उपाध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने सभी का स्वागत किया। संयोजक दिलीप प्रधान और सह संयोजिका वेनु मोहन रहे। राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता की प्रांत प्रकल्प संयोजिका अनीता गुप्ता ने ड्रा निकालकर अलग-अलग विद्यालयों से आई टीमों को क्रमांक आवंटित किए।
कार्यक्रम में स्कालर्स एकेडमी, सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या इंटर कालेज नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल, द ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल तथा नवरचना पब्लिक स्कूल के आठ बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सनातन धर्म इंटर कालेज, द्वितीय नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल, तृतीय नवरचना पब्लिक स्कूल ने हासिल किया