हेटमायर वेस्टइंडीज की टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर:समय पर फ्लाइट नहीं पकड़ सके; ब्रूक्स को मिला मौका
2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शिमरन हेटमायर टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शमर ब्रूक्स को मौका दिया गया है। दरअसल, हेटमायर समय पर फ्लाइट नहीं पकड़ सके। टीम ने मंगलवार को उड़ान भरी। उसे ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप से पहले टी-20 सीरीज खेलनी है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा- ‘चयन समिति ने तय किया है कि शिमरन हेटमायर पारिवारिक कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया की पहले से तय यात्रा करने से चूक गए हैं। उनके अनुरोध पर टीम में बदलाव किया गया है। चूंकि उड़ानों की उपलब्धता एक वास्तविक चुनौती है। टीम 3 अक्टूबर को प्रस्थान कर गई है। ऐसे में हेटमायर दुर्भाग्य से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 अक्टूबर को मेट्रिकॉन स्टेडियम में पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सकेंगे। 25 साल के इस बल्लेबाज ने 3 अक्टूबर को सुबह क्रिकेट प्रबंधक को सूचित किया है कि वह दोपहर में न्यूयॉर्क जाने वाली अपनी उड़ान के लिए हवाई अड्डे पर समय पर नहीं पहुंच पाएंगे।’
क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट डायरेक्टर जिमी एडम्स ने कहा था- ‘हेटमायर से कहा गया था कि यात्रा में ‘किसी भी तरह की देरी’ से उन्हें विश्व कप में अपनी जगह गंवानी पड़ेगी।’
हमने CWI के निदेशक मंडल को सूचित किया है कि चयन समिति ने सर्वसम्मति से शिमरन हेटमायर की जगह शमर ब्रूक्स को टी20 विश्व कप टीम में शामिल करने का फैसला किया है।’
मेलबर्न में टीम से जुड़ेंगे ब्रूक्स
ब्रूक्स मेलबर्न में वर्ल्ड कप के दौरान टीम से जुड़ेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे। वे इस सप्ताह के अंत में उड़ान भरेंगे। निकोलस पूरन की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम को क्वालिफाइंग मुकाबले खेलना पड़ेगा, क्योंकि टीम वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। टीम आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के साथ ग्रुप-बी में है। इसमें से टॉप-दो टीमें सुपर 12 के लिए क्वालिफाई कर रही हैं।