कार्यशाला में दिए कई जरूरी सुझाव
अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में एनईपी 2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर इसकी उपयोगिता और कार्यान्वयन पर चर्चा की गई। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी के मार्गदर्शन में एनईपी 2020 पर हुई कार्यशाला में वक्ताओं ने कई सुझाव दिए। कार्यशाला में एनईपी 2020 की उपयोगिता तथा कार्यान्वयन को सफल बनाने पर चर्चा की गई और सुझाव प्रेषित किए गए। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला के संयोजक वीरेंद्र प्रसाद व सह संयोजक डॉ. राजेश कुमार व डॉ. ममता भट्ट द्वारा किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दी।