Sat. Apr 26th, 2025

वाल पेंटिंग के जरिए दें ग्रामीणों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी – रूहेला

जिला स्वास्थ्य समिति की तिमाही बैठक लेते हुए डीएम अभिषेक रुहेला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार करें। साथ ही दूर दराज के ग्रामीणों को पंपलेट तथा वाल पेंटिंग के जरिए योजनाओं की जानकारी दें। तथा योजनाओं से कैसे लाभान्वित होना है उनकी ग्राम सभाओं की खुली बैठक में जानकारी साझा करें।

सोमवार को एनआईसी कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि खुशियों की सवारी वाहन से जच्चा-बच्चा को उनके घर तक निःशुल्क छोड़ा जाता है। साथ ही ग्रामीण इलाके जो सड़क कनेक्टिविटी से नहीं जुड़े हैं वहां से गर्भवती महिलाओं को डोली, पालकी के माध्यम से सुरक्षित प्रसव के लिए प्रसव केंद्र और अस्पताल तक पहुंचाने के लिए दो हजार रुपये विभाग द्वारा गर्भवती महिला को दिए जाते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं का चिह्नीकरण कर लिया जाय। साथ ही सुरक्षित प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को एक सप्ताह पहले अस्पताल और प्रसव केंद्र में भर्ती किया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जिन योजनाओं से लाभार्थी सीधे लाभान्वित हो रहे ऐसे लाभार्थियों से फीड बैक भी लिया जाय। ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में नवजात शिशुओं, गर्भवती महिलाओं के घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण और देखभाल के लिए जाती है। उसकी सूचना भी ग्राम सभा की खुली बैठक में दी जाय। जिलाधिकारी ने गंगोत्री धाम के मुख्य पड़ाव हर्षिल में अस्पताल निमार्ण होने तथा जनपद के समस्त तहसील क्षेत्र के सीएचसी चिकित्सा केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तारीकरण को लेकर भी सीएमओ को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की 15वें वित्त एवं अन्य योजनाओं की भी गहनता से समीक्षा की। बैठक में समिति के सदस्य अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण, जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन प्रताप सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, सीएमओ डॉ. केएस चौहान, सीएमएस बीएस रावत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed