करौली में बदला मौसम का मिजाज:कई इलाकों में हुई हल्की बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
करौली जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में बुधवार को एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया और आसमान में बादल छा गए। दोपहर में जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में रुक-रुककर हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
क्षेत्र में सुबह से ही बादल छाने से धूप नहीं निकली और मौसम ठंडा बना रहा। दोपहर बाद अचानक बादल घने हो गए और रिमझिम बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो देर तक जारी रहा। बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। यहां गौरतलब है कि मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन मानसून के बाद मौसम विभाग ने क्षेत्र में हल्की बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार क्षेत्र में एक-दो दिन बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है। क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री के बीच बना हुआ है। इस मानसून सत्र में करौली जिले में औसत से कम बारिश हुई है। बारिश के कारण दीपावली की तैयारियों में लगे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां गौरतलब है कि दीपावली को लेकर घरों में रंगाई पुताई और साफ-सफाई का दौर शुरू हो चुका है।