वन भ्रमण:वन्यजीव सप्ताह के तहत मांडवा स्कूल के विद्यार्थियों ने जंगल में जाकर जीवों के बारे में जाना
सिरोही वन्यजीव सप्ताह के तहत मांडवा स्कूल के विद्यार्थियों ने वन अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वाड़ा खेडा वनखंड रेंज सिरोही का भ्रमण किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी अश्विनी पारीक तथा वाडा खेडा चौकी प्रभारी आबिद खान के अनुसार कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गोल की सरपंच इंद्रा देवी रावल, सेवानिवृत्त रेंजर प्रवीण सिंह सिंदल, विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपालसिंह राव, पूर्व वनपाल महेन्द्रसिंह, समाजसेवी कुलदीप रावल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जितेंद्र सिंह चौहान तथा नैन सिंह पूर्व पशु रक्षक का आतिथ्य रहा।
कार्यक्रम में मुख्य वार्ताकार पर्यावरण प्रेमी गोपालसिंह राव ने वन और वन्यप्राणियों को बचाने में हर मानव की भूमिका का महत्व बताया। विद्यार्थियों की वन एवं वन्यप्राणियों के प्रति मानवीय चेतना जागरण के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। निर्णायक जितेंद्र सिंह चौहान व आबीद कुरैशी के अनुसार बालक वर्ग में अरविंद माली, बालूराम देवासी, निखिल रावल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में हर्षिता माली, आशा प्रजापत, अंकिता माली प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को सरपंच इंद्रा रावल ने माला पहनाकर बहुमान किया।
अतिथि तथा विद्यार्थियों ने वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ वन भ्रमण किया। वन भ्रमण के समय पूर्व रेंजर प्रवीण सिंह सिंदल ने वाड़ा खेडा की वनस्पति, वन के पेड़ों, वन में रहने वाले जानवरों की जानकारी दी। वाड़ा खेडा वन क्षेत्र लगभग 33 किलोमीटर में फैला है, जिसमें कई औषधीय वनस्पतियों का खजाना है।
समारोह में समाजसेवी कुलदीप रावल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जितेंद्र सिंह चौहान ने भी जीव, वनस्पति, वन्यप्राणियों से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में सहायक वनपाल किरण कुमार, वन रक्षक जगदीश विश्नोई, कैलाश कुमारी, शैलेंद्र सिंह देवड़ा, पशुरक्षक शैतानसिंह राव, अशोक कुमार माली, लक्ष्मणलाल, प्रिंस माली तथा स्कूली विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक गोपालसिंह राव ने किया। कार्यक्रम प्रभारी वनपाल आबिद कुरैशी ने आभार जताया।