अंतरराष्ट्रीय मेमोरी चैंपियन प्रतीक को किया सम्मानित

डाटा कंप्यूटर्स एवं आईसीए संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव को सम्मानित किया। प्रतीक ने छात्र-छात्राओं को याददाश्त बढ़ाने के टिप्स दिए।
बुधवार को हरिद्वार मार्ग स्थित डाटा कंप्यूटर्स एवं आईसीए संस्थान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव को सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि प्रतीक यादव ने इंडियन ऑपन मेमेरी चैंपियन 2022 में लगातार 12वीं बार विजेता बन क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतीक यादव ने छात्र-छात्राओं को याददाश्त बढ़ाने के तरीके बताए।
मौके पर अनिल कुकरेती, नवीन रामकृष्ण, पुरूषोत्तम शर्मा, संजीव सेमवाल, सौरभ हर्षवाल, नवीन राजपूत, अनिल पोखरियाल, दिवाकर मिश्रा, अंशिका गौर, दिया रावत, आयुषी रावत, प्रियांशु अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।