Sun. Apr 27th, 2025

ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले के 37 पशु अस्पताल होंगे डिजिटल

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले के 37 पशु अस्पतालों को नेशनल डिजिटल लाइव स्टॉक मिशन के तहत डिजिटल किया जा रहा है। पशु अस्पतालों के डिजिटल होने के साथ ही कई बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। दोनों जिलों में भारत सरकार की ओर से कुल 37 डाटा ऑपरेटरों की तैनाती होगी।

भारत सरकार की ओर से प्रदेश में सबसे पहले देहरादून व हरिद्वार जिले के पशु अस्पतालों को डिजिटल किया गया। उसके बाद पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले को चुना गया है। दोनों जिलों के पशु अस्पतालों के डिजिटल होने के बाद एक क्लिक पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार को जरूरी जानकारी मिल सकेगी।

पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सभी अस्पतालों को कंप्यूटर से लैस किया जाएगा। उसके बाद डाटा ऑपरेटरों की तैनाती होगी। डाटा ऑपरेटरों की ओर से अस्पताल में पशुओं के किए गए इलाज, एआई (कृत्रिम गर्भाधान), पशुओं को दी गईं दवाओं का विवरण समेत सभी चिकित्सा कार्यों को प्रत्येक दिन ऑनलाइन अपलोड करना होगा। चंपावत जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पीएस भंडारी ने बताया कि जिले में 15 पशु अस्पताल डिजिटल होंगे।
यह फायदा होगा
इससे यह पता चलेगा कि प्रतिदिन किन अस्पतालों में कितने पशुओं का इलाज हुआ है। साथ ही जिले में पशुओं की कितनी संख्या है। पशु अस्पतालों के डिजिटल होने से जिले की प्रगति रिपोर्ट भी ऑनलाइन देखी जा सकेगी।
10 को होगी पशु चिकित्सकों की ट्रेनिंग
रुद्रपुर। भारत सरकार की ओर से 10 अक्तूबर को यूएस नगर व चंपावत जिले के पशु चिकित्सकों, पशुधन प्रसार अधिकारियों व कर्मचारियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग होगी। भारत सरकार की ओर से पशुपालन विभाग को लिंक दिया जाएगा। लिंक के माध्यम से दोनों जिले के अधिकारी व कर्मचारी ऑनलाइन ट्रेनिंग से जुड़ेंगे। इसमें पशु अस्पतालों के डिजिटल होने के बाद क्या-क्या कार्य करने होंगे इसको लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी।

यूएस नगर जिले में 22 पशु अस्पतालों को एनडीएलएम से डिजिटल किया जा रहा है। इसको लेकर 10 अक्तूबर को भारत सरकार की ओर से ऑनलाइन ट्रेनिंग होगी। यूएस नगर जिले के साथ ही चंपावत जिले में भी पशु अस्पताल डिजिटल होंगे। इससे अस्पतालों में पारदर्शिता होने के साथ ही सभी कार्य सरकार को ऑनलाइन दिख सकेंगे।
– डॉ. एसबी पांडेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, यूएस नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *