Sat. Nov 16th, 2024

करौली में फाइबर केबल डालते समय टूटी पाइपलाइन:2 दिन से 6 कॉलोनियों में पानी की सप्लाई बंद, लोग हो रहे परेशान

करौली में ऑप्टिकल केबल डालते समय शहर की मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से करीब 6 कॉलोनियों में पानी की सप्लाई 2 दिन से बंद है। पानी की सप्लाई नहीं होने से करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलदाय विभाग के कर्मचारी 2 दिन से पाइपलाइन को ठीक करने में जुटे हैं।

जलदाय विभाग के जेईएन गज्जू लाल ने बताया कि पुरानी कलेक्ट्री चौराहे स्थित जैन नसिया के सामने NH-11बी पर 14 इंच की पाइपलाइन गुजर रही है। सोमवार रात क्षेत्र में ऑप्टिकल फाइबर केबल डालते समय मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पाइप लाइन के 2 जगह पर क्षतिग्रस्त होने से कॉलेज के पीछे बनी ओवरहेड टंकी नहीं भर पाई, जिसके चलते 2 दिन से कुछ कॉलोनियों में पानी की सप्लाई बंद है। शहर में 132 केवी जीएसएस कॉलोनी, हाथी घटा, साईनाथ खिड़कियां, बजाजा बाजार, चटीकना, हटवाड़ा आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जेईएन ने बताया कि 2 दिन से जलदाय विभाग के कर्मचारी पाइपलाइन को ठीक करने में जुटे हैं, लेकिन पाइपलाइन के साथ ही सीवरेज लाइन और बिजली लाइन डली होने के कारण मरम्मत में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जेईएन ने बताया कि जल्द से जल्द पाइपलाइन को ठीक करवाकर पानी की सप्लाई करने की कोशिश की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *