Fri. May 2nd, 2025

सरस मेला में खरीद सकेंगे देशभर के उत्पाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भी बिखरेंगे रंग

दून में सरस मेले में विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध उत्पादों को खरीदने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने का मौका मिलेगा। आत्मनिर्भर भारत के मिशन के तहत ग्राम्य विकास विभाग और जिला प्रशासन की ओर से रेसकोर्स स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में गुरुवार से मेला शुरू होगा।

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी और विधायक खजानदास गुरुवार को सरस मेले का शुभारंभ करेंगे। 16 अक्तूबर तक मेला चलेगा। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने बुधवार को मेले की तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल पर बनाए स्टॉलों पर व्यवस्थाएं देखी। सीडीओ ने बताया कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि उत्पादों को खरीदकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की राह में सहयोग करें। निरीक्षण के दौरान ग्राम्य विकास अभिकरण के निदेशक आरसी तिवारी, एसीईओ प्रदीप कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी एमएम खान, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, इवेंट मैनेजर संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

सरस मेले में लोक गायक और स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। छह अक्तूबर को लोक गायिक संगीता ढौंडियाल, सात को पदमश्री जागर गायिका बसंती बिष्ट, आठ अक्तूबर को पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, नौ को संगम सांस्कृतिक समिति, 10 अक्तूबर को ब्रह्मकमल सांस्कृतिक कला संगम, 11 अक्तूबर को गढरत्न लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी प्रस्तुति देंगे। 12 को दून घाटी रंगमंच के साथ ही 15 अक्टूबर सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे।

ये स्टॉल रहेंगे आकर्षण

देशभर से 250 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें मेघालय से बम्बू आइटम, ड्राई फ्लावर और ज्वेलरी सीसेल आइटम, तेलंगाना से हैंडलूम, कॉटन आइटम, बिहार से लेदर बैग, मिथिला पेंटिंग, सिल्क हैंडलूम, पंजाब से वुलन प्रोडेक्ट, त्रिपुरा से हैंडक्राफ्ट और हैंडलूम, पांडूचेरी से परफ्यूम, कैंडल और अगरबत्ती, छतीसगढ से साड़ी-सूट ड्रेस, कुर्ता आइटम मैटीरियल, गोवा से हैंडलूम एंड स्वीट्स, पश्चिम बंगाल से आचार, पापड़, स्वीट, रेडिमेट उत्पाद और ज्वेलरी आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *