21 दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण का होगा आज समापन
चम्पावत। ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) द्वारा लोहाघाट के पाटन -पाटनी गांव में स्वंय सहायता से जुडी महिलाओं का 21 दिनी ऐंपण निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन होगा। गुरुवार को समापन कार्यक्रम के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । अव्वल प्रतिभागियो को आरसेटी के निदेशक आरपी टम्टा पुरस्कृत करेंगे। आरसेटी की मास्टर ट्रेनर मोनिका बताया कि 21 दिनी शिविर मे प्रशिक्षार्थियों को ऐंपण की बारीकिया से अवगत कराया गया। इस दौरान गेरू बिस्वार से घर की देहलियों पर वसोधरा ऐपण दिए साथ ही पारंपरिक और सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए विशेष रूप से लक्ष्मी चौकी और सरस्वती चौकी को बारीकी से बनाना सीखाया गया । ट्रेनर मोनिका ने बताया कि ऐंपण निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न स्वंय सहायता समूहों की 21 महिलाओं को प्रशिक्षण के समापन पर प्रमाण पत्र दिये जाएगें।