ओंकारेश्वर, उज्जैन के लिए चलेगी बस:ढाई साल बाद राजस्थान रोडवेज आज से फिर शुरू करेगी बस सर्विस
जयपुर राजस्थान से उज्जैन, ओंकारेश्वर, इंदौर के लिए रोडवेज बस आज से सर्विस शुरू करेगी। मार्च 2020 में इस बस सर्विस को कोविड के चलते बंद कर दिया था, जिसे आज करीब ढाई साल बाद दोबारा शुरू किया जा रहा है। ये बस आज से रोजाना जयपुर से शाम 4.40 बजे ओंकारेश्वर के लिए चलेगी।
राजस्थान रोडवेज के एमडी संदीप वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ओंकारेश्वर मार्ग पर बस को वापस शुरू करने का निर्णय किया गया है। ये बस जयपुर से रवाना होकर टोंक, कोटा, उज्जैन और इन्दौर भी जाएगी। उन्होंने बताया कि ये बस जयपुर से शाम 4.40 बजें रवाना होगी, जो रात 10.25 बजे कोटा, सुबह 5.10 बजे उज्जैन, 6.30 बजे इंदौर और 8.30 ओंकारेश्वर पहुंचेगी।
वापसी में ये ट्रेन ओंकारेश्वर से शाम 4.30 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 9.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से ओंकारेश्वर के लिए इस बस में प्रति यात्री 648 रूपये निर्धारित किया है