जनसुनवाई शिविर:जनसुनवाई में बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे छाए, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश
दौसा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम अधिकारी ने ग्रामीणों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी तथा मौके पर निस्तारण निस्तारण कराया गया। ग्राम पंचायत कालाखो मुख्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम में बिजली-पानी व आम रास्तों, पेंशन, खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने सहित 12 प्रकरण दर्ज किए गए। एसडीएम संजय कुमार गोरा ने मौके पर ही चार समस्याओं का अधिकारियों को निर्देश देकर निस्तारण कराया। शेष 8 समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को पालना रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान विकास अधिकारी नाहरसिंह मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रिचा शर्मा, सरपंच शंभू दयाल बैरवा, उप सरपंच देवी सिंह राजपूत, गिर्राज प्रसाद पोटर, हरिप्रसाद मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे। ग्राम पंचायत भांडारेज मुख्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम संजय कुमार गोरा के समक्ष ग्रामीणों ने विद्युत निगम , पीडब्ल्यूडी व ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्र सौंपकर समस्याओं का निराकरण कराए जाने की मांग की। विकास अधिकारी नाहरसिंह मीणा ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 11 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें 5 का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा 6 प्रकरण लंबित है, जिनमें 3 प्रकरण बिजली निगम व 3 प्रकरण ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग से संबंधित है।
सरपंच राम प्रसाद बैरवा, नायब तहसीलदार भांडारेज महेश चंद शर्मा, डॉ दिनेश बैरवा पशु चिकित्सक, राजेंद्र कुमार शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश चंद मीणा, अनिल कुमार मौर्य रोजगार सहायक, नरेश कुमार मीणा, वार्ड पंच विजेंद्र गुर्जर, कजोड़ मल सैनी, मानसिंह पूर्विया व कमलेश शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, ओम प्रकाश सैनी, रामावतार सैनी आदि उपस्थित रहें। एसडीएम ने चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील की।