Mon. Apr 28th, 2025

अफसरों के तबादले:मुरलीधर करौली के एडीएम, सुरेश हिंडौन के व दीपांशु करौली के नए एसडीएम होंगे

करौली गहलोत सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 201 राजस्थान प्रशासनिक सेवा अफसरों के तबादले किए हैं। इस ट्रांसफर लिस्ट में करौली जिले में तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है। करौली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत परसराम मीना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी चुरु लगाया है, तो वहीं बूंदी जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार को करौली अतिरिक्त जिला कलेक्टर लगाया गया है।

इसी प्रकार हिंडौन में कार्यरत एसडीएम अनूप सिंह का तबादला सीमलवाड़ा कर दिया गया है, सुरेश कुमार हरसोलिया को हिंडौन एसडीएम पद पर लगाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। अनूप सिंह को जून 2021 में ही हिंडौन एसडीएम पद पर लगाया गया था। करौली उपखंड अधिकारी अमित का तबादला झालावाड जिले के अकलेरा में किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *