Fri. Nov 15th, 2024

ग्रामीण ओलिंपिक प्रतियोगिता:ग्रामीण ओलिंपिक प्रतियोगिता में जिलास्तर पर जीतने वाली हिंडौन उपखंड की 6 टीमों का सम्मान

हिन्डौन ग्राम पंचायत, ब्लाॅक और जिलास्तर के बाद अब विजेता टीम राज्यस्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। अभी हाल ही करौली में आयोजित हुई ग्रामीण ओलिंपिक की जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में विजेता 10 टीमों में से हिंडौन उपखंड की 6 टीमें शामिल हैं। इन टीमों के खिलाड़ियों का गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। अब इस टीम के खिलाड़ी 10 से 13 अक्टूबर को जयपुर में होने वाली राज्यस्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगी। कार्यक्रम से जुड़े देवीसहाय शर्मा एवं नरेन्द्र बाबा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंडोन ब्लॉक के मेधावी खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में आधे से अधिक मेडल पर कब्जा जमाया है, उसी तरह आने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए सभी खिलाड़ी एक जुनून के साथ जीत की तैयारी में जुट जाएं और जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में भी निखर कर आई ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिमाएं अपनी उपलब्धि पर सम्मान के पात्र हैं। इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी हरिओम शर्मा, प्रधानाचार्य दयाल सिंह सोलंकी, कमल कांत शर्मा, श्रीनिवास शर्मा भी मौजूद रहे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला कबड्डी टीम ग्राम पंचायत चिनायटा, पुरुष कबड्डी टीम ग्राम पंचायत महुइब्राहिमपुर, हॉकी पुरुष टीम व महिला टीम सूरौठ, वॉलीबॉल पुरुष टीम रेवई और शूटिंग बॉल पुरुष टीम कांचरौली के सभी 62 खिलाड़ियों का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन देवी सहाय शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *