चित्रकला प्रतियोगिता:चित्रकला प्रतियोगिता में अरनिया केदार स्कूल की चिंटू प्रजापत रही अव्वल
टोंक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिटी नंबर 12 में गांधी सप्ताह के दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में अरनिया केदार स्कूल चिंटू प्रजापत अव्वल रही। सिटी नंबर 12 स्कूल प्रधानाचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में गांधी के सपनों का भारत विषय पर कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को क्लास कल्पना के माध्यम से ड्राइंग शीट पर चित्र बनाने का टास्क दिया गया था।
प्रतियोगिता में सिटी नंबर 12 के अलावा राउमावि अरनिया केदार के 49 छात्रों ने ही भाग लिया था। जिसमें अरनिया केदार में 12वीं की छात्रा चिंटू प्रजापत प्रथम, सिटी नंबर 12 की छात्रा कोमल वर्मा व कुमकुम चावला संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान पर और अरनिया केदार की छात्रा शिमला चौधरी तीसरे स्थान पर रही। पहले तीन स्थान पर रही वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया। जयपुर डाइट के प्रमोद शर्मा ने प्रतियोगिता का अवलोकन करने के साथ ही स्कूल का जायजा लेकर अच्छी व्यवस्था व अत्यधिक नामांकन के लिए स्कूल प्रशासन व प्रिंसीपल की सराहना की।