फीफा विश्वकप में ब्राजील होगी शीर्ष रैंकिंग की टीम, बेल्जियम पर बनाई बढ़त
ब्राजील ने बृहस्पतिवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर चल रहे बेल्जियम पर अपनी बढ़त बढ़ा ली है, जिससे वह इस साल कतर में 20 नवंबर से शुरू होने वाले विश्वकप में शीर्ष रैंकिंग टीम के तौर पर मैदान पर उतरेगी। ब्राजील ने सितंबर में घाना और ट्यूनीशिया के खिलाफ अपने दो अभ्यास मैच जीते जबकि बेल्जियम को नेशन्स लीग के दो में से एक मैच में नीदरलैंड से हार का सामना करना पड़ा।
अर्जेंटीना तीसरे नंबर पर और 2018 विश्वकप चैंपियन फ्रांस चौथे स्थान पर बरकरार है। मेजबान कतर 50वीं रैंकिंग की टीम है जो सऊदी अरब (51वीं रैंकिंग) से महज एक पायदान आगे है। घाना की टीम 61वें स्थान से विश्वकप में निचली रैंकिंग की टीम होगी।
विश्वकप में ग्रुप बी रैंकिंग के हिसाब से काफी मजबूत है जिसमें सभी चार टीमें शीर्ष 20 में शामिल है। इसमें इंग्लैंड (पांचवीं), अमेरिका (16वीं), वेल्स (19वीं) और ईरान (20वीं) की टीमें मौजूद हैं। इटली की टीम एक पायदान के फायदे से रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गई है पर वह विश्वकप के लिए क्वालिफाई नहीं करने वाली सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम है।