भवाली में ऐपण कार्यशाला का आयोजन
भवाली। भवाली में ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस के तत्वावधान में कुमाउनी पेंटिंग (ऐपण कला) पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई। जिसमें मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कांफ्रेंस की पूर्व अध्यक्ष पूनम नारंग व पुष्पा पढालनी विशिष्ट अतिथि रहीं। कार्यशाला में मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह एवं मां भवानी स्वयं सहायता समूह को ऐपण का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महिलाओं ने प्रशिक्षण पाकर आकर्षण ऐपण बनाए। इस दौरान सीमा शाह, रामा जोशी, सीमा नयाल, प्रीति बिष्ट, गीता लोहनी, शांति, यामिनी, काजल, नीमा, सिम्मी संजू रावत आदि रहे।