Mon. May 5th, 2025

महोली के नीरज का उत्तराखंड की टी-20 टीम में हुआ चयन

बागेश्वर। दुग नाकुरी तहसील के महोली गांव निवासी क्रिकेटर नीरज राठौर का चयन उत्तराखंड की सीनियर टी-20 टीम में हो गया है। वह राजकोट में होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम से खेलेंगे। आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर पहचान बनाने वाले नीरज के प्रदेश की टीम में चयन होने पर जिले के खेल प्रेमियों ने खुुशी जताई है।

क्रिकेटर नीरज के पिता गंगा सिंह सेना में सूबेदार पद पर तैनात हैं। दो बहनों के इकलौते भाई नीरज ने प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक स्कूल से हासिल की। बाद में पिता के साथ लखनऊ बस गए। यहीं पर क्रिकेट के प्रति रुझान बढ़ने पर दिल्ली जाकर क्रिकेट की कोचिंग लेनी शुरू की। एकेडमी में कुछ साल बिताने के बाद देहरादून जाकर प्रशिक्षण लेना शुरू किया और बाद में अपनी क्रिकेट एकेडमी भी खोल दी। देहरादून में क्लब क्रिकेट मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की अंडर-25 टीम में चुने गए। नीरज ने फोन पर बताया कि शुक्रवार को वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजकोट रवाना होंगे। नीरज के प्रदेश की सीनियर टीम में चुने जाने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, उपाध्यक्ष राम चंद्र पांडेय, सचिव रमेश दानू, हरीश रावल, रमेश लोहनी समेत अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

गोकुल ने नौ ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए
बागेश्वर। नीरज राठौर की एकेडमी के अन्य खिलाड़ी भी कमाल कर रहे हैं। महोली गांव के ही रहने वाले उभरते क्रिकेटर गोकुल राठौर ने नीरज एकेडमी की ओर से खेलते हुए स्थानीय प्रतियोगिता में शानदार गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में 25 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। प्रतियोगिता में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां भी खेली हैं। नीरज की तरह गोकुल का सपना भी प्रदेेश की टीम से खेलना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *