मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का प्रचार-प्रसार कार्यक्रम:स्वास्थ्य सुरक्षा का संदेश देने के लिए चिरंजीवी मैराथन 10 को, दौड़ेगा शहर
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के संदेश एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की जागरूकता को लेकर सोमवार, 10 अक्टूबर को सुबह 7 बजे चिरंजीवी मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए जिला स्तर पर चिरंजीवी मैराथन दौड़ के संबंध में बैठक लेकर अलग अलग विभागों को विभिन्न उत्तरदायित्व सौंपे एवं समय पर तैयारी पूरी करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर मैराथन गांधी चौक से प्रारम्भ होकर सर्किट हाउस तक इसके बाद फ्लाई ओवर से होते हुए 80 फीट रोड महावीर नगर से होकर आदर्श स्टेडियम में समापन होगी। मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों के लिए चिरंजीवी लोगों वाली टी-शर्ट एवं कैप की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने चिरंजीवी योजना की प्रचार-प्रसार सामग्री, बैनर आदि मैराथन दौड़ के मार्ग में लगवाने, पैम्फलेट वितरण करवाने तथा मैराथन दौड़ रूट पर पानी व चिकित्सा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार का प्रावधान भी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि मैराथन दौड़ मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को श्रेणीनुसार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।