रेमंड ने नये शोरुम में मिलेगी मेड टू मेजर की सुविधा
सिविल लाइंस में बोट क्लब रोड पर विधायक प्रदीप बत्रा ने रेमंड के नए शोरूम का उदघाटन किया। स्टोर में बेहतरीन क्वालिटी के फैब्रिक, तैयार कपड़ों के कई ब्रांड रखे गए हैं। इनमें रेमंड रेडी टू वेयर, कलर प्लस, पार्क एवेन्यू और पार्क्स शामिल हैं। कैज्युअल, वर्क वेयर और सेलिब्रेशन्स के लिए बेहतरीन डिजाइन के रेडी-टू-वेयर कपड़े उपलब्ध हैं। कुर्ता, शेरवानी, बंदगला, इंडोवेस्टर्न विकल्प के साथ टाई, बेल्ट्स, कफ लिंक और पॉकेट स्क्वायर भी उपलब्ध हैं। दूल्हे के लिए वेडिंग एक्सेसरीज खरीदी जा सकती है। स्टोर में कई ट्रेंडी बेडशीट्स, कम्फर्टर और होम लिनन की भी खरीदारी हो सकती है। इस दौरान हेमंत अरोड़ा, सतपाल भाटिया, मुजीब मलिक, प्रमोद जौहर, संजीव कौशल, वाईपी सिंह, वीरेंद्र अग्रवाल, राम, नवीन गुलाटी, डॉ. विनय, डॉ. संजीव, डॉ. करन सिंह, राजेश चड्ढा, महेंद्र काला आदि मौजूद रहे।