Sat. Nov 23rd, 2024

शॉप्‍सी ने तीन महीनों में दर्ज की 2X बढ़त, भारत के लिए सबसे तेजी से बढ़ रहे हाइपरवैल्‍यू प्‍लेटफार्मों में से एक

लखनऊ: भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे हाइपरवैल्‍यू ई-कॉमर्स प्‍लेटफार्मों में से एक, शॉप्‍सी ने हाल में संपन्‍न 9वें द बिग बिलियन डेज़ में हिस्‍सा लिया जिसमें ग्राहकों से शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला है। इस त्‍योहारी सीज़न में,पिछले साल आयोजित द बिग बिलियन डेज़ की तुलना में, शॉप्‍सी पर ग्राहकों की आवक में 6X बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिनमें ज्‍यादातर टियर 2 एवं टियर 3 शहरों से थे। प्‍लेटफार्म पर भारत की सक्रियता बढ़ी है और देशभर से स्‍थानीय विक्रेता तथा ब्रैंड्स ने लाखों ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए एकत्र हुए। जुलाई से सितंबर 2022 के दौरान, शॉप्‍सी के ग्राहक आधार में 2X से अधिक बढ़ोतरी हुई और देशभर में इसकी मौजूदगी मजबूत हुई है।

 आदर्श मैनन, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं हैड – न्‍यू बिज़नसेज़, फ्लिपकार्ट ने कहा, ”शॉप्‍सी में, हम हर भारतीय के लिए डिजिटल कॉमर्स को साकार करना चाहते हैं। देशभर के हर घर तक पहुंचने के उद्देश्‍य को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया शॉप्‍सी का प्‍लेटफार्म ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ उन्‍हें खरीदारी का अद्भुत अनुभव दिलाना चाहता है। हमें अपने ग्राहकों से जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिलने पर बेहद खुशी महसूस हो रही है और हम आगे भी विक्रेताओं के एक बड़े नेटवर्क के माध्‍यम से समूचे भारत में ग्राहकों के लिए किफायती तथा सुलभ प्रोडक्‍ट्स उपलब्‍ध कराने के अपने वायदे को जारी रखेंगे।

इस त्‍योहारी सीज़न में, शॉप्‍सी ने यूज़र प्राथमिकता के अनुरूप एक रिकमन्‍डेशन इंजन शुरू किया है जो उन्‍हें अपनी पसंद के मुताबिक प्रोडक्‍ट्स का पता लगाने में मदद करता है। इसके परिणामस्‍वरूप प्‍लेटफार्म पर यूनिटों की बिक्री में 2.5Xवृद्धि दर्ज की गई। पर्सनलाइज़ेशन से लेकर विस्‍तृत सलेक्‍शन तक, शॉप्‍सी ने प्रत्‍येक खरीदार के लिए कस्‍टमाइज्‍़ड सॉल्‍यूशंस की पेशकश की है। आज, शॉप्‍सी पर 50%ग्राहक वे होते हैं जो पहली बार ई-कॉमर्स की मदद से खरीदारी कर रहे होते हैं, और इनमें से आधे खरीदार बिलासपुर, बांकुरा, गया, करनाल, मुजफ्फरपुर और मेदिनीपुर जैसे टियर3+ क्षेत्रों से आते हैं। इनके बाद महानगरों एवं टियर 1 के ग्राहक आते हैं, प्रत्‍येक की हिस्‍सेदारी करीब 15%है जबकि टियर 2 से आने वाले ग्राहक 8%हैं।

 शॉप्‍सी पर सबसे ज्‍यादा बिकने वाली श्रेणी में जहां फैशन ने बाजी मारी है वहीं अन्‍य श्रेणियों जैसे कि होम फर्निशिंग एवं डेकॉर, हाउसहोल्‍ड, ब्‍यूटी, ग्रूमिंग तथा टैक एक्‍सेसरीज़ भी काफी पसंद की जा रही हैं। द बिग बिलियन डेज़ 2022 के दौरान, प्‍लेटफार्म पर साड़‍ियों, कुर्तियों, लिपस्टिक और ज्‍यूलरी सैट्स जैसी श्रेणियों में लगभग7Xमांग बढ़ी।

 शॉप्‍सी ग्राहकों के लिए किफायती दाम पर ढेरों किस्‍म के प्रोडक्‍ट्स की विस्‍तृत रेंज उपलब्‍ध कराने की दिशा में प्रयासरत है और साथ ही, उनके लिए वैल्‍यू आधारित तथा भरोसेमंद प्‍लेटफार्म भी साबित हुआ है। शॉप्‍सी ने ऐसी कम्‍युनिटी तैयार करने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरने का प्रयास किया है जो देश में सभी के लिए कॉमर्स का बराबरी का धरातल तैयार करना चाहता है। जुलाई 2021 में अपने लॉन्‍च के समय से ही, शॉप्‍सी का इरादा जीरो-कमिशन मार्केटप्‍लेस की सुविधा उपलब्‍ध कराते हुए, देशभर में डिजिटल कॉमर्स को सभी के लिए सुलभ बनाना है। आज यह प्‍लेटफार्म देशभर में 800+ से अधिक श्रेणियों में 150 मिलियन प्रोडक्‍ट्स तक पहुंच आसान बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *