स्वास्थ्य परीक्षण:विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह में प्रभुजियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
हिन्डौन क्षेत्र के क्यारदा कलां स्थित अपना घर आश्रम में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अन्तर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य ईकाई डॉ प्रेम राज मीना द्वारा सभी प्रभुजीओं का स्वास्थ्य जांच कर उपचार दिया। अपना घर आश्रम अध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि प्रभुजियों के हुनर को उभारने हेतु डांस व उदबोधन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें सभी प्रभुजीओं ने हिस्सा लिया। सभी प्रभुजीओं का उत्साह वर्धन किया गया। अपना घर आश्रम एक ऐसा सदन है जहां सेवा को पूजा और मानव सेवा को माधव सेवा माना जाता है सेवा को उपकार नहीं समझा जाता। अपना घर परिवार ऐसे प्रभु स्वरूप पीड़ितों को अपनाता है जो जीवन के अंतिम पड़ाव में वेदना व कष्टों को झेल रहे होते हैं। इस कड़ी में डॉ. प्रेमराज मीना ने कहा कि मनोरोग कोई दैवीय प्रकोप या ऊपरी अड़चन नही बल्कि बीमारी होती है जिसे सामाजिक चेतना, काउंसलिंग व इलाज से ठीक किया जा सकता है। इस दौरान साइकेट्रिक नर्स गौरव गोयल, गौरव शर्मा, वरिष्ठ एडवोकेट जे.पी. गुप्ता, प्रहलाद कंपाउंडर, मोहनलाल गोयल, रवि कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।