Fri. Nov 15th, 2024

एनएच-734 के लिए 2006 करोड़ रुपये की स्वीकृत, अब कुमाऊं से दिल्ली की दूरी एक घंटे होगी कम

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-734 के मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा-काशीपुर और मुरादाबाद-काशीपुर बाइपास सहित सेक्शन के सुधार और उन्नयन कार्यों के लिए 2006.82 करोड़ रुपये की स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार जताया है। इस राजमार्ग कासुदृढ़ीकरण होने पर कुमाऊं से दिल्ली की दूरी एक घंटे कम हो जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विकास के इन राजमार्गों से निश्चित तौर पर उत्तराखंड में पर्यटन और औद्योगिक विकास को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में सड़क संपर्क पर अभूतपूर्व काम हुआ है, जिसका लाभ राज्य को मिल रहा है।

उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग-734 के उप्र व उत्तराखंड के हिस्से में पडऩे वाले भाग के सुदृढ़ीकरण से राज्य को अधिक फायदा मिलेगा। इससे उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए सुगम यातायात सुनिश्चित होने के साथ ही कुमाऊं से दिल्ली की दूरी भी कम होगी। इससे कुमाऊं क्षेत्र के निवासियों के दिल्ली आने-जाने में धन व समय की बचत होगी। यही नहीं, क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी।

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस शासनकाल में हुए दारोगा भर्ती घपले में मुकदमा दर्ज करने और प्रदेश में राजस्व पुलिस क्षेत्रों को चरणबद्ध ढंग से रेगुलर पुलिस को सौंपने के धामी सरकार के निर्णयों को स्वागतयोग्य कदम बताया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस एक्शन से दारोगा भर्ती का सच सामने आएगा। भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर चल रही प्रदेश सरकार इस प्रकरण के दोषियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि वर्ष 2015 में कांग्रेस शासनकाल के दौरान 339 दारोगाओं की भर्ती में पेपर लीक और प्रश्नपत्रों की आंसरशीट में भी छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे थे।

तब जनता के साथ मिलकर भाजपा ने जांच के लिए आंदोलन भी चलाया, लेकिन तत्कालीन हरीश रावत सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। अब इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर पहले आरोपों की जांच और मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश के बाद सच सामने आना तय है।

 

उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में राजस्व पुलिस क्षेत्रों की कानून व्यवस्था अधिक दुरुस्त करने के लिए उन्हें रेगुलर पुलिस को सौपने की दिशा में उठाए जा रहे सरकार के कदमों को आज की जरूरत बताते हुए समर्थन किया है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 734 के सुधार व उन्नयन के लिए 2006.82 करोड़ रुपये की स्वीकृति देने पर केंद्रीय सड़क व भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *