रोडवेज ने शुरू की कैशलेस सुविधा, अब बस में सफर करने वाले यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान
रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए लोहाघाट डिपो की ओर से टिकट बुकिंग के लिए कैशलेस सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे यात्रियों और परिचालकों को काफी सुविधा होगी। यात्रियों ने रोडवेज की इस पहल का स्वागत कर इसे काफी उपयोगी बताया है।
रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि बस में यात्रियों के लिए कैशलेस सुविधा शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बसों में सफर करने वाले लोग अब पेटीएम के जरिए टिकट का भुगतान कर सकते हैं। एजीएम का कहना है कि बसों में सफर करने वाले यात्री अपने मोबाइल के जरिए भी टिकट की राशि का भुगतान कर सकते हैं।
परिचालकों को यात्रियों को टिकट राशि के बाकी पैसे लौटाने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि यात्री रोडवेज बसों के आवागमन का समय, टिकट आदि की जानकारी के लिए पूछताछ केंद्र प्रभारी भुवन चंद्र गहतोड़ी से संपर्क कर सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, सतीश मुरारी, हितेश मुरारी, नवल राय, भगवान सिंह ढेक, शिवराज बोहरा आदि ने रोडवेज की पहल का स्वागत कर इसे यात्रियों के लिए सुविधाजनक बताया है।
सभी बसों में पेटीएम के पर्चे चस्पा किए गए
लोहाघाट डिपो में वर्तमान में 32 बसें हैं। यहां से प्रतिदिन 16 बस सेवाएं मैदानी क्षेत्रों के लिए संचालित होती हैं। एजीएम नरेंद्र गौतम ने बताया कि लोहाघाट से दिल्ली, देहरादून, गुरूग्राम, बरेली, हल्द्वानी, नैनीताल, ऋषिकेश आदि रूटों पर बसों का संचालन होता है। सभी बसों में पेटीएम के पर्चे चस्पा कर दिए हैं।