Sat. Nov 16th, 2024

सिमड़ी से पनास तक हॉटमिक्स होगी सड़क

रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी में बीते 4 अक्तूबर की शाम हुए बस हादसे के बाद सरकारी मशीनरी अलर्ट हो गई है। सुरक्षा को देखते हुए शासन और प्रशासन के निर्देश पर लोनिवि और अन्य कार्यदायी एजेंसियों ने सिमड़ी से पनास तक सड़क के सुधारीकरण के साथ ही क्रश बैरियर और पैरापिट बनाने के आगणन तैयार कर लिए हैं। विभाग दुर्घटनास्थल के पास और समीपवर्ती क्षेत्र की अन्य सड़कों पर हॉटमिक्स की तैयारी में है। जल्द ही ये आगणन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे।

लोनिवि लैंसडौन के अधिशासी अभियंता पीएस बिष्ट ने सड़क के सुधारीकरण के लिए आगणन तैयार करने की पुष्टि की है। कहा कि सिमड़ी में हुए बस हादसे के बाद जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने सड़कों को सुधारने के निर्देश दिए हैं। कहा था कि सड़क की बदहाली से कोई हादसा न हो इसके लिए सड़कें दुरुस्त होनी जरूरी हैं। डीएम के निर्देश के बाद लोनिवि लैंसडौन अपने क्षेत्र में पड़ने वाली सिमड़ी से पनास तक की 25 किमी सड़क को हॉटमिक्स करेगी। इस क्षेत्र में सड़कों के किनारे क्रश बैरियर और पैरापिट का भी निर्माण कराया जाएगा।

बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत रिखणीखाल सिमड़ी बीरोंखाल मार्ग की हालत जर्जर बनी है। खासकर बीरोंखाल ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क की हालत 25 किमी के पैच पर बहुत ही दयनीय है। क्षेत्रीय जनता लंबे समय से इसके सुधारीकरण की मांग करती आ रही है लेकिन इस मार्ग की सुध नहीं ली जा रही थी। सड़क कई स्थानों पर गड्ढों में तब्दील हो गई है। कहीं भी सड़क के किनारे न तो पैराफिट बने हैं न ही क्रॉस बैरियर ही लगे हैं। डामरीकरण जगह-जगह उखड़ा हुआ है।
इस सड़क के खस्ताहाल होने का कारण यह भी है कि इसका कुछ एरिया लोनिवि लैंसडौन के पास है, कुछ बैजरो तो कुछ पीएमजीएसवाई बैजरो (सतपुली) के पास है। पीएमजीएसवाई बैजरो के अधिशासी अभियंता एमएस यादव कहते हैं कि सड़क पर बदहाल पैरापिट और सड़क को जल्द ठीक कराया जाएगा।
कोट
बीरोंखाल की बदहाल सड़कों की आवाज हर मंच पर उठाई जाती है। ब्लॉक की त्रैमासिक बैठक, जिला पंचायत की बैठक में यह मामला उठाया जाता है, लेकिन हर बार इसकी अनदेखी होती रही है। बदहाल सड़कों के कारण हो रहे हादसों के लिए जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। – सरिता पोखरियाल, सदस्य जिला पंचायत बाड़ाडांडा बीरोंखाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *