Sat. Nov 16th, 2024

हल्द्वानी के 6 लाख लोगों को राहत देगी 136 करोड़ की ये योजना, होने लगे टेंडर

हल्द्वानी : जल जीवन मिशन (Jal jeevan mission) के तहत 136 करोड़ की लागत से शहरवासियों की पेयजल समस्या दूर होगी। इससे हल्द्वानी व कालाढूंगी विधानसभा के तहत 14 नलकूपों का निर्माण होगा। 21 ओवरहेड टैंकों का जीर्णोद्धार व 51 क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं का पुनर्गठन किया जाएगा।

एक वर्ष में पूरा करना होगा काम

हल्द्वानी व उसके आसपास से लगे इलाकों में आबादी छह लाख के करीब पहुंच गई है। ऐसे में कई लोगों को जरूरत के अनुरूप पानी नहीं मिल पाता। पुरानी लाइनें होने से भी कई इलाकों में जरूरत के अनुरूप पानी नहीं पहुंचता। जल जीवन मिशन के तहत कुछ योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि अधिकतर की गतिमान है। जल संस्थान के सहायक अभियंता आरएस विश्वकर्मा ने बताया कि योजनाओं के तहत त्रैमासिक ग्रांट मिल रही है। योजनाओं के साकार होने के लिए एक वर्ष की अवधि तय की गई है। समयबद्ध तरीके से काम आगे बढ़ा तो 2023 आखिर तक योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा।

यहां बनने हैं नलकूप

देवलचौड़ खाम, करायल चतुर सिंह, बजूनिया हल्दू, चांदनी चौक घुड़दौड़ा, हल्दू पोखरा नायक, हरिपुर फुटकुआं, हिम्मतपुर बैजनाथ, रामपुर लामाचौड़, भरतपुर नंबर 1, पदमपुर निगल्टिया, बैलपोखरा, खुशालपुर, गुलजारपुर रामसिंह, पूरनपुर रतनपुर।

यहां बनने हैं ओवरहेड टैंक

देवलचौड़ खाम, करायल चतुर सिंह, बजूनिया हल्दू, हल्दू पोखरा नायक, रामपुर लामाचौड़, हरिपुर फुटकुआं, हिम्मतपुर बैजनाथ, खुशालपुर, बचीनगर 2, बासी, गुलजारपुर रामसिंह, देवलचौड़, पूरनपुर, नयागांव चंदन सिंह, धोनिया, नौड़ा, चांदपुर, गिंटीगांव, सौनजाला नरसिंह, नाथूजाला, रतनपुर रामपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *