Sat. Nov 16th, 2024

जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी गति से सांसद नाराज

पिथौरागढ़। सांसद अजय टम्टा ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की शुक्रवार को बैठक ली। उन्होंने केंद्र पोषित योजना मनरेगा, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान आदि योजनाओं की समीक्षा की। जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी गति और मनरेगा में कम लोगों को 100 दिन का रोजगार मिलने पर नाराजगी जताई।

सांसद ने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए डीडीओ को मनरेगा के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का विवरण ग्राम पंचायतवार उपलब्ध कराने को कहा। मनरेगा में सभी जॉबकार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार अवश्य देने को कहा। सांसद ने कम लोगों को 100 दिन का रोजगार मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मनरेगा से बनाए जा रहे अमृत सरोवरों के निर्माण की समीक्षा के दौरान कहा कि जो भी तालाब बनाए जा रहे हैं उन्हें बहते जलस्रोतों, धारों से जोड़ा जाए जिससे तालाबों में वर्षभर पानी रहे।

सांसद ने जिले में बंजर पड़ी भूमि पर जड़ी-बूटी उत्पादन, पापुलर जैसे पौधे लगाने का कार्य मनरेगा और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से करने को कहा। सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने शिक्षा की नई तकनीक का प्रयोग कर शिक्षण कार्य को रोचक बनाने के निर्देश सीईओ को दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों के सुदृढ़ीकरण कार्य का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने को कहा।
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान सांसद ने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में भी प्रगति लाने को कहा। बैठक में डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, गंगोलीहाट विधायक फकीर राम, पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, डीएम डॉ. आशीष चौहान, सीडीओ अनुराधा पाल आदि अधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *