अल्मोड़ा। पुलेला गोपीचंद एकेडमी हैदराबाद में हुई आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम को दो स्वर्ण और दो रजत पदक मिले हैं। उत्तराखंड की टीम में ध्रुव नेगी, अंश नेगी, सिद्धी रावत, आन्या बिष्ट और ईशान नेगी शामिल थे।
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि अंडर- 17 बालक एकल वर्ग में ध्रुव नेगी और अंश नेगी के बीच फाइनल खेला गया। ध्रुव ने अंश को 20-22, 21-7, 21-13 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
अंडर-15 बालिका युगल वर्ग में उत्तराखंड की सिद्धी रावत और आन्या बिष्ट की जोड़ी ने तेलंगाना की तन्वी रेड्डी, आंध्र प्रदेश की दुर्गा ईशा कंत्रापू की जोड़ी को 22-20, 12-21, 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
अंडर-15 के मिश्रित वर्ग में उत्तराखंड के ईशान नेगी और सिद्धी रावत की जोड़ी ने रजत पदक जीता। फाइनल में इस जोड़ी को असम की जोड़ी बोर्निल आकाश, शांतिप्रिया से 18-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। मनकोटी ने बताया कि ध्रुव और अंश नेगी प्रकाश पादुकोण अकादमी में कोच डीके सेन के मार्गदर्शन में तो सिद्धी रावत, आन्या बिष्ट और ईशान नेगी देहरादून में बलजीत सिंह से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
पांचों खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन
अल्मोड़ा। प्रतियोगिता के आधार पर एशियन जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया। शानदार प्रदर्शन के आधार पर ध्रुव नेगी, अंश नेगी, सिद्धी रावत, आन्या बिष्ट और ईशान नेगी का चयन टीम में हो गया है। ये सभी 29 नवंबर से चार दिसंबर तक थाईलैंड में होने वाली बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप अंडर 15 और 17 में हिस्सा लेंगे। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, कोच बलजीत सिंह, लोकेश नेगी आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।