फीफा वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हुए लियोनल मेसी, नहीं खेलेंगे चैंपियंस लीग का अगला मैच
दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी फुटबॉल वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गए हैं। वह चैंपियंस लीग में फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की ओर से मंगलवार (11 अक्तूबर) को पुर्तगाल के क्लब बेनफिका के खिलाफ नहीं खेलेंगे। मेसी के चोट से पेरिस सेंट जर्मेन से ज्यादा अर्जेंटीना की टीम चिंतित होगी। पिछले साल कोपा अमेरिका टूर्नामेंट जीतने वाली इस टीम की नजर इस बार वर्ल्ड कप पर है। अर्जेंटीना की टीम पिछले 35 मैचों में नहीं हारी है।
मेसी इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अपने देश अर्जेंटीना के लिए पिछले तीन मैचों में नौ गोल कर चुके हैं। वहीं, पेरिस सेंट जर्मेन के लिए इस सीजन में 13 मैचों में आठ गोल और आठ गोल असिस्ट कर चुके हैं। मेसी पैरों की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बेनफिका के खिलाफ नहीं खेलेंगे।